हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान के तहत ग्राम चंदवार में लगाई गई चौपाल


उमरिया - प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के इस संकटकाल की स्थिति में छात्रों को निर्बाध सीखने को सुनिश्चित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कई कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें व्हाट्सप्प के माध्यम से डिजिलेप - यानी डिजिटल लर्निंग इन्हांसमेंट प्रोग्राम, रेडियो के माध्यम से रेडियो स्कूल, दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर क्लास रूम का प्रसारण, पिछले साल की दक्षता उन्नयन वर्कबुक का ग्रीन जोन में वितरण तथा शिक्षकों द्वारा बच्चों को दैनिक आधार पर फोन से संपर्क करना और उनकी पढाई में सहायता करना आदि प्रमुख हैं। इसी कड़ी में 6 जुलाई से अब ''हमारा घर हमारा विद्यालयÓÓ कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। यह जानकारी एपीसी सुशील मिश्रा ने ग्राम चंदवार में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में अभिभावकों को दी।  चौपाल में एपीसी संजय पाण्डेय, स्थानीय शिक्षक रूकमणि पटेल , धवल भट्ट सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।ं
********************************