उमरिया - प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, उमरिया ने बताया है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनवि, उमरिया का कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कक्षा 12 वीं के सभी 42 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं तथा कुल 42 पंजीकृत छात्रों में से 33 छात्रों ने 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर विशिष्ट योग्यता अर्जित की है। प्रताप सिंह राठौर ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, विनय भास्कर ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा संदीप सिंह एवं रामनाथ प्रजापति ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान अर्जित किया है। प्रताप सिंह राठौर ने रसायन शास्त्र में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना एवं विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया है।
इसी प्रकार 10 वीं की परीक्षा में भी विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन शत-प्रतिशत रहा है तथा 42 में से 30 छात्रों ने 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ सफलता अर्जित की है। 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ राखी शुक्ला ने प्रथम, 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ हर्षिता कौशल ने द्वितीय स्थान तथा 95 प्रतिशत अंकों के साथ सौम्या गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। राखी शुक्ला एवं हर्षिता कौशल ने सामाजिक विज्ञान में शत-प्रतिशत अंक तथा वेद प्रकाश सिंह ने विज्ञान में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता के नए सोपान रचा है। विद्यार्थियों इस सफलता पर समस्त स्टाफ के सदस्यों तथा प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जवाहर नवोदय विद्यालय, उमरिया के छात्रों का सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन