जिले के जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम भमरहा मे मिला एक कोरोना संक्रमित


उमरिया - उमरिया जिले के जनपद पंचायत मानपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के अंतर्गत ग्राम भमरहा मे एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। मौके पर तहसील दार  मानपुर, अनुपम पांडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के बी. एम. ओ. भी. एस. चंदेल एवं  आर .आई ,शिव मूर्ति, हल्का पटवारी अवधेश सोनी, सेक्टर सुपर वाइजर, राम सहाय कुशवाहा व समस्त  स्वास्थ्य आमला पहुंच कर तत्काल संक्रमित मरीज को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है ।