उमरिया - माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों शिवानी तिवारी सरस्वती माध्यमिक विद्यालय मानपुर, आदित्य राय सरस्वती उमावि चंदिया, शुभम विश्वकर्मा सरस्वती उमावि पाली , महेंद्र नायक सरस्वती उमावि प्रकाश नगर तथा माधवी पयासी नव ज्योति अकादमी स्कूल मानपुर का कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता के द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक , शिक्षक , जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हां, एपीसी सुशील मिश्रा उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद जिले के विद्यार्थियों ने अपनी लगन एवं मेहनत से उमरिया जिले का नाम रोशन किया है, इसके लिए सभी विद्यार्थियों ,उनके शिक्षकों तथा माता पिता को बधाई। आपने इन विद्यार्थियों से कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार पढाई में जुटे रहें जिससे जिला प्रशासन को आप लोगों को सम्मानित करनें का पुन: अवसर मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि जिले में शैक्षणिक स्तर सुधारनें तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के कोचिंग के लिए नई रणनीति अपनाई जाएगी। आपने कहा कि जनपद स्तर पर आधुनिक पुस्तकालय जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तके उपलब्ध रहे का संचालन किया जाएगा। यह पुस्तकालय शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही मेधावी छात्रों की कोचिंग के लिए जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के माध्यम से उन्हें विषय वार कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नही होती है। आपने विद्यार्थियों से गु्रप स्टडी पर जोर देने तथा टीव्ही एवं मोबाइल का उपयोग ज्ञानवर्धन के लिए करनें सलाह दी। उन्होने बताया कि वर्तमान समय मे ंइंटरनेट के माध्यम से हर प्रश्न का उत्तर प्राप्त किया जा सकता है। विद्यार्थी इस सुविधा का उपयोग करे तथा अपने लक्ष्य पर पहुचे। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों के सपनो को पूरा करने के लिए वे स्वयं मार्गदर्शन करेगे तथा जिला प्रशासन की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों के सेट उपलब्ध करायेगे। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे तथा सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिले के विद्यार्थियों का कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया सम्मान