उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने चंदिया तहसील मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , चंदिया नगर पंचायत कार्यालय तथा मिनी स्मार्ट सिटी का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया में संचालित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया तथा मरीजों से प्राप्त हो रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि सर्दी, खांसी, जुकाम , बुखार से पीडित आने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कोरोना संक्रमण की आशंका होने पर उनके सेंपल भी लिए जाए।
कलेक्टर ने चंदिया में मिनी स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे सडक निर्माण में स्टेडियम निर्माण प्रगति का स्थल मुआयना किया । उन्होने नागरिको के साथ पैदल जाकर सडक निर्माण एवं स्टेडियम निर्माण के संबंध में प्राप्त शिकायतों का परीक्षण किया। उन्होने नौगजा वार्ड में अवैध रूप से बनाये जा रहे मकानों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद कार्यालय चंदिया का निरीक्षण कर संचालित योजनाओं की समीक्षा की तथा नस्तियों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने रेल्वे स्टेशन के समीप कौडिया अखडार मार्ग का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान तहसीलदार चंदिया रमेश रावत, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश महतेल एवं नगर वासी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने चंदिया में सामुदायिक स्वा0 केंद्र, मिनी स्मार्ट सिटी, नगर पालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण