उमरिया - करकेली तहसील में गत दिवस लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ नायब तहसीलदार संध्या रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक लोक सेवा शुभांगी मित्तल , रामदीन, के पी सिंह, आनंद तिवारी, लोक सेवा केंद्र के प्रभारी प्रकाश, नारायण तिवारी, विक्रम सिंह, मोहित केवट, नीरज सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे ।
जिला प्रबंधक लोक सेवा शुभांगी मित्तल ने बताया कि क्षेत्रीय जनता की मांग पर करकेली तहसील प्रांगण में लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि आम जन की समस्यायें त्वरित एवं स्थानीय स्तर पर ही निराकृत हो । लोक सेवा केंद्र के संचालित हो जाने से जन मानस को शासन की योजनाओ का लाभ त्वरित गति से मिल सकेगा। अब करकेली के आस पास के लोगों को अपनी समस्याओ के निराकरण के लिए उमरिया तक नही जाना पडेगा। लोक सेवा केंद्र के माध्यम से लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत अधिसूचित ऑनलाइन सेवा का लाभ आम जनता को प्राप्त हो सकेगा साथ ही समाधान एक दिवस तत्काल सेवा का लाभ भी जनता व जनमानस को प्राप्त हो सकेगा।
करकेली तहसील में हुआ लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ