कर्ज एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध 


उमरिया - नौरोजाबाद थाना अंतर्गत कर्ज एक्ट के तहत पुलिस ने चार लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। मामले मे यह बताया गया है कि 19 जुलाई  को फरियादी जगदीश प्रसाद कोल पिता स्व0 सुक्खू कोल निवासी दैगवांकला का रिपोर्ट किया कि सतीलाल बैगा,  सपन सेन, सुरेश यादव व लल्ला पंडित से आवश्यकता पडने पर रूपये उधार लिया था जिनका पैसा मय ब्याज के चुका दिया था जिसके बाद भी वे अनावश्यक रूपये.पैसों की मांग करते थे । फरवरी 2019 में कालरी से रिटायर हुआ तो चारो बोले कि रिटायर हुये हो बहुत पैसा मिला है हमारा पैसा वापस कर दो मेरे मना करने पर कि सारा पैसा चुका दिया हूं काहे का पैसा तो चारो ने मिलकर मुझे धमकी देकर व दबाव बनाकर पंजाब बैंक शाखा उमरिया से मेरे खाता से 16 लाख 70 हजार रूपये निकलवा लिये जिसे सुरेश यादव के खाते में जमा किये हैं उपरोक्त सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी जाकर निर्देशानुसार अपराध क्रंण् 192/2020 धारा 384, 385, 506 ,34 भादवि 3/4 कर्जा अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया। सतीलाल बैगा पिता बुद्धू बैगा उम्र 40 वर्ष निवासी मुण्डी खोली,  दिनेश प्रसाद शर्मा उर्फ लल्ला पिता  पंचराम शर्मा उम्र 32 साल निवासी बाजारपुरा व सुरेश कुमार यादव पिता शिवबालक यादव उम्र 54 साल निवासी छादाखुर्द को गिरप्तार किया गया है । मामले का एक आरोपी फरार बताया गया है जिसकी तलाश की जा रही है।