किल कोरोना अभियान के तहत पाचंवे दिन तक 37800 घरों में पहुची सर्वे टीम


उमरिया - राज्य शासन के निर्देश पर एवं कलेक्टर संजीव श्रीवस्तव के मार्गदर्शन में उमरिया जिले में 01 जुलाई से शुरू किये गये किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर सर्वे जॉच एवं उपचार किया जा रहा है। इस अभियान के पांचवे दिन तक सर्वे टीमों द्वारा जिले के 37800 घरों का सर्वे कर 1 लाख 92 हजार 663 लोगों से संपर्क किया । 
जिले में अभी तक 581 ग्रामों में सर्वे का काम किया गया। सर्वे दलों के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कारोना, सर्दी, खासी. बुखार, मलेरिया, डेंगू अन्य बीमारियों के लोगों को चिन्हित करने के साथ ही उपचार उपलब्ध कराया गया। जिले में 995 मरीजों की पहचान की गई तथा 119 लोगों को कोरोना जाँच के लिए चिन्हित किया गया । एसएआरआई से पीडित 52 मरीज आईएलआई से पीडित 19 मरीज , मलेरिया से पीडि़त 1 मरीज , मलेरिया बुखार से पीडित 660 मरीज चिन्हित किए गए। इस दौरान 1020  गर्भवती माताओं तथा जन्म से पांच वर्ष आयु तक के टीकाकरण से छूटे बच्चों की पहचान की गई।