उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को जड से समाप्त करने हेतु एक जुलाई से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान संचालित किया जा रहा है। उमरिया जिले में किल कोरोना अभियान के तहत घर घर सर्वे हेतु 155 दलों का गठन किया गया है। प्रतिदिन इन दलों द्वारा 50 हजार लोगों की जांच की जा रही है। किल कोरोना अभियान को प्रभावी बनानें के उददेश्य से जिले में शासकीय योजनाओ की मानीटरिंग हेतु बनाये गये सेक्टरों के सेक्टर आफीसर के माध्यम से अभियान की मानीटरिंग की जाएगी।
कलेक्टर ने जिलावासियो से अपील की है कि किल कोरोना अभियान के तहत घरों मे आने वाले सर्वे दलों का सहयोग करें तथा उन्हें सही सही जानकारी उपलब्ध कराए। सही जानकारी उपलब्ध करानें से कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो सकेगी तथा उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर स्वस्थ्य बनाया जा सकेगा।
किल कोरोना अभियान की सघन मानीटरिंग के कलेक्टर ने दिए निर्देश