उमरिया - माध्यमिक शिक्षा मण्डल. मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 1 मार्च 2020 से 19 मार्च 2020 के मध्य सम्पन्न कराई गई । हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 62.84 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी तथा 16.95 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। कुल 60.09 प्रतिशत नियमित छात्र तथा 65.87 प्रतिशत नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुए। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3936 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थी। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 893336 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 204110 परीक्षार्थी शामिल हुये । संपूर्ण परीक्षाओं में केवल नकल के 386 प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण हिन्दी (विशिष्ट)अंग्रेजी (विशिष्ट), उर्दू (विशिष्ट) हिन्दी (सामान्य) विषयों की परीक्षाएं संपादित नहीं हो सकी। कतिपय परीक्षा केन्द्रों पर स्वाध्यायी छात्रों की विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी विषयों में परीक्षार्थियों की अंकसूचियों में अंको के स्थान पर उत्तीर्ण अंकित किया गया है। जिन विषयों की परीक्षाएं संपन्न हुई है, उन्हीं विषयों के आधार पर परीक्षाफल तैयार किया गया है। 891866 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इनमें 342390 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 215162 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2922 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 560474 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 62.84 प्रतिशत रहा है। 108448 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। छात्रों के परीक्षा फल अंको की पुष्टि न हो पाने के कारण बाद में घोषित किये जायेंगे। 203823 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के परीक्षा फल परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 18194 घोषित कर दिये गये। घोषित परिणामों में से 3483 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 12885 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 34563 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं परीक्षा परिणाम 16.95 प्रतिशत रहा है। 29083 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 235 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल अंको की पुष्टि न हो जाने के कारण बाद में घोषित किये जायेंगे, साथ ही अन्य राज्य मण्डल के जिन छात्रों द्वारा पात्रता दस्तावेज मण्डल को प्रस्तुत नहीं किए गये है, उनके परीक्षा परिणाम भी रोके गये है, जो 1 माह के भीतर पात्रता दस्तावेज प्रस्तुत करने पर परीक्षण उपरान्त घोषित किए जावेंगे।
इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 60.09 प्रतिशत तथा उत्तीर्ण छात्राओं का परीक्षा फल 65.87 प्रतिशत रहा है। जबकि स्वाध्यायी में उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 16,97 प्रतिशत तथा छात्राओं का 16.92 प्रतिशत रहा है। इस वर्ष भी पूर्व वर्ष अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। पूरक परीक्षा तिथियाँ शीघ्र घोषित की जायेगी।
प्रदेश एवं जिले की प्रावीण्य सूची में विद्यार्थियों ने दर्ज कराया अपना नाम
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में उमरिया जिले के पांच विद्यार्थियों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों में शुभम विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा सरस्वती उमावि स्कूल बिरसिंहपुर पाली ने 400 में से 397 नंबर प्राप्त कर छठवां स्थान , माधवी पयासी पिता रामलोचन पयासी नव ज्योति अकादमी उमावि मानपुर ने 400 में से 397 नंबर प्राप्त कर छठवां स्थान, महेंद्र नायक पिता मोहन नायक सरस्वती विद्या मंदिर उमावि प्रकाश नगर पाली ने 400 मे से 395 नंबर प्राप्त कर आठवां स्थान, आदित्य कुमार राय पिता राजेश राय सरस्वती उमावि ंचदिया ने 400 में से 394 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान तथा शिवानी तिवारी पिता सुरेंद्र तिवारी सरस्वती उमावि मानपुर ने 400 में से 394 नंबर प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह उमरिया जिले की प्रावीण्य सूची में जिन पांच विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज कराया है उनमें सुमित ठाकुर पिता सोनालाल ठाकुर सरस्वती स्कूल चंदिया ने 400 में 393 नंबर प्राप्त कर पहला स्थान, रवि कुमार गुप्ता पिता श्याम सुंदर गुप्ता नव ज्योति अकादमी मानपुर ने 400 में 392 नंबर प्राप्त कर दूसरा स्थान, अमन प्रजापति पिता राकेश प्रजापति हंसवाहिनी हाई स्कूल उमरिया ने 400 मे 391 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, रोहन विश्वकर्मा पिता संजय विश्वकर्मा सरस्वती स्कूल बिरंिसहपुर पाली ने 400 मे से 391 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान तथा प्रभात गुप्ता पिता रमेश चंद्र गुप्ता नव ज्योति अकादमी हाई स्कूल ने 400 मे से 391 अंक प्राप्त कर तीसरा प्राप्त किया है। प्रदेश एवं जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा हाई स्कूल परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की प्रभारी मंत्री ने शुभकामनाएं दी है। इसी तरह हाई स्कूल परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को कलेक्टर , सीईओ जिला पंचायत , सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा जिला शिक्षा अधिकारी ने बधाई दी है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित