उमरिया - गत दिवस गायत्री मन्दिर पाली के समीप बने यात्री प्रतीक्षालय में मिली अज्ञात युवक की लाश का पुलिस ने बीते दिन शिनाख्त कर ली। जानकारी के मुताबिक मृतक विजय कोल पिता स्वर्गीय सुराजी कोल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम महरोई जिला उमरिया का रहने वाला था जिसका भाई परदेशी कोल व उसकी माँ पाली के वार्ड नम्बर 14 दफाई में रहते हैं जहाँ वह भी आकर रहता था। बताया गया है कि म्रतक शराब का अत्यधिक सेवन भी करता था जिससे उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही रहती थी इस कारण वह घर मे कम बाहर ज्यादा रहने लगा था। जब किसी अज्ञात युवक के मरने की जानकारी मिली तो परिजनों ने थाना आकर पूछतांछ की पुलिस ने मृतक के परिजनों को उसकी तश्वीर दिखाई जिसके बाद परिजनों ने उसकी पहचान की। आज पुलिस व नायब तहसीलदार राजेश पारस की उपस्थिति में दफनाए गए शव को निकलवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्र 65ध्20 धारा 174 जा फौ कायम कर आगे की जांच जारी कर दी है। गौरतलब है कि कल उक्त युवक की लाश गायत्री मन्दिर के समीप बने यात्री प्रतीक्षालय में मिली थी जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने लाश की शिनाख्त के प्रयास किये थे लेकिन शिनाख्त न होने के कारण पीएम कार्रवाई के बाद लाश को दफना दिया गया था।
मृत युवक की हुई शिनाख्त,कल यात्री प्रतीक्षालय में मिली थी अज्ञात लाश