मुम्बई से आया एक पॉसिटिव,गांव बना कन्टेन्टमेंट जोन


उमरिया - अमरपुर थाना अंतर्गत ग्राम पौण्डिया में एक प्रवासी श्रमिक के कोरोना पॉसिटिव होने की खबर है,जिसे देर रात मुख्यालय स्थित कोविड केअर सेंटर शिफ्ट किया गया है,बताया जाता है कि पॉसिटिव प्रवासी गत सोमवार को अपने दो साथियों के साथ रेल मार्ग से मुंबई से कटनी आया है,फिर सड़क मार्ग होकर ग्रह ग्राम पहुंचा है,पॉसिटिव प्रवासी के अलावा उन दो साथियों की भी जांच मंगलवार को की गई थी,शुक्रवार को आई रिपोर्ट में बाकी दोनो प्रवासी कोरोना निगेटिव पाये गये । जिले में अब कुल 21लोग कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है,जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। सूत्रों की माने तो ग्राम बकेली निवासी 16 मरीज कोरोना संक्रमित है,वही मानपुर के ग्राम भमरहा निवासी 1 प्रवासी कोविड 19 संक्रमित है,इसके अलावा नोरोजाबाद अन्तर्गत ग्राम देवगवां के 2 प्रवासी संक्रमित है,वही पाली से 1 मरीज संक्रमित बताए जा रहे है।इसके अलावा शुक्रवार की देर शाम अमरपुर थाना अंतर्गत ग्राम पौंडिया निवासी प्रवासी श्रमिक भी कोरोना पॉसिटिव हुआ है। 


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने  मानपुर के ग्राम पोडिया को घोषित किया कन्टेनमेंट क्षेत्र
 जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पोंडिया में कोरोना संक्रमण का पाजीटिव केश पाये जाने पर कलेक्टर  एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी की रोकथाम हेतु जारी किए गए प्लान के परिपालन में कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है ।  मानपुर तहसील के  ग्राम पंचायत पोडिया के समस्त ग्राम में आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।