उमरिया - पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खलौंध में एक नाबालिग लड़की से दुराचार करने का मामला सामने आया है जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विवेचना आरम्भ कर दी है। टीआई आर के धारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कथित युवती को बीते दिन खलौंध गांव के युवक अजीत सिंह के द्वारा उमरिया ले जाया गया था जहां उसका दैहिक शोषण भी किया गया जिसमें पीडि़ता के बयान के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 363,366,376 के तहत अपराध दर्जकर विवेचना आरम्भ कर दी गई है। बताया गया है कि पीडि़त नाबालिग लड़की आरोपी के गांव की रहने वाली है जब वह घर से गायब हुई तब परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला कायम किया था जब पुलिस के द्वारा लड़की की दस्तयाबी की गई तब बयान के आधार पर अन्य धारा बढ़ाई गई है।
नाबालिग लड़की से दुराचार,आरोपी युवक गिरफ्तार