नाबालिक से दुराचार के आरोपी के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर


उमरिया -जिले के जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा में एक १६ वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म की शिकायत मानपुर थानें में मिलने से सनसनी फैल गई। फरियादिया किशोंरी के परिजनों ने थाने पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद मानपुर पुलिस ने आरोपी बृजेंद्र वर्मा उर्फ प्रमोद निवासी ग्राम कोलर  थाना मानपुर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सरिता सिंह ने बताया कि किशोरी के परिजनों के शिकायत के बाद आरोपी बृजेंद्र वर्मा के विरूद्ध एससीएसटी एक्ट , पास्को एक्ट एवं ३७६ आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की गई है। मामले की विवेचना अभी जारी है।