नबालिक को अश्लील मैसेज भेजने पर मामला कायम


उमरिया - थाना कोतवाली अंतर्गत आरोपी द्वारा बुरी नीयत के आशय से व्हाटसप पर अश्लील मैसेज कर प्रताडित करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। पीडिता ने इस आशय की शिकायत उमरिया थानें मे दर्ज कराई है कि आरोपी अमित विश्वकर्मा पिता हरिदास विश्वकर्मा निवासी शारदा कालोनी उमरिया के द्वारा व्हाटसअप पर अश्लील मैसेज कर प्रताडित किया जा रहा था। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354,354(क),509 ता.हि. एवं 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।