नगर पालिका ने 4 दुकानों को लिया अपने अधिपत्य में


उमरिया- मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा इन दिनों नगर के विभिन्न वार्डो में और मार्गों में घूम कर स्वच्छता का जायजा लेकर  स्वच्छता पर नजर रखे हुए हैं वही नगर पालिका के राजस्व को बढाने के लिए भी कोशिश कर रहे हैं ।  नगर पालिका परिषद उमरिया के द्वारा  जो नगर में  दुकानें आवंटित हैं  उनके  बकाया किराए की वसूली के लिए भी मेहनत कर रहे हैं । गत दिवस न्यू बस स्टैण्ड उमरिया में अचल संपत्ति अंतरण नियम के तहत आवंटित की गई दुकानों का बकाया किराया न जमा करने के कारण दाससु बैगा पिता राम प्रसाद बैगा दुकान न 13 राजेश कुमार वर्मा पिता चिंतामणि वर्मा दुकान न 23 ज्योत्सना आसाठी पति संतोष आसाठी दुकान न 24 एवं राकेश चौधरी पिता सुरेश चौधरी दुकान न 40 को सील कर नगर पालिका ने अपने अधिपत्य में लिया है एवं शेष बकायादारों के दुकान की सीलन की कार्यवाही आगे सतत जारी रहेगी।