निगरानी बदमाश देशी कट्टा व जिंदा कारतूसों के साथ हुआ गिरफ्तार 


उमरिया - थाना नौरोजाबाद में पदस्थ सउनि शैलेन्द्र सिंह को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करकेली बन्ना नाला के पास शीतल कोल अवैध हथियार लिये खड़ा है व कुछ लोगों से विवाद कर रहा है सूचना की जानकारी तत्काल थाना प्रभारी नौरोजाबाद प्रशिक्षु डीएसपी गायत्री तिवारी को जरिये फोन दी जाकर सूचना की तस्दीक हेतु हमराही स्टाफ आर. 87 जयभान सिंह, 09 बेयन्त राणे के मौके पर पहुंचकर देखे तो शीतल कोल हाथ में कट्टा लिये कुछ लोगों से विवाद कर रहा था पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे तत्काल घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया व इसके कब्जे से एक देशी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया मौके की समस्त कार्यवाहियां पूर्ण कर थाना नौरोजाबाद में निगरानी बदमाश शीतल कोल के विरुद्ध अपराध क्रं. 168/20 धारा 25,27 आम्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को पेश न्यायालय उमरिया किया गया है ।