उमरिया - जिले के सागेश्वर धाम सहित पाली, नौरोजाबाद, मानपुर, करकेली एवं अन्य देवी मंदिरों में स्थापित शिवालयो में सावन के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई। इसी तरह घरों में भी स्थापित शिव मंदिरो में लोगों के द्वारा पूजा अर्चना की गई तथा उन्हें बिल्व पत्र चढाते हुए दूध से स्नान कराया गया। स्थानीय सागेश्वर धाम में भी प्रात: काल भक्त गणों ने पहुंचकर दर्शन करते हुए परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिरों मे सावन के पहले सोमवार को भक्ति मे लीन भक्त शिवालयों मे पहुंचे, जहां कोरोना के कारण सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों ने पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर समितियों ने कोविड 19 को देखते हुए खास इंतजाम किये हैं। जिले भर मे सावन सोमवार की धूम का नजारा सुबह से दिखाई देने लगा, मंदिरों मे टनटन घंटों की ध्वनि और हर हर महादेव के जयकारों ने भक्ति की अलख जगाई। वही मुख्यालय के सागरेश्वर धाम, मणिबाग मंदिर और अर्धनारीश्वर मंदिर कर्बला मे विशेष पूजा अर्चना का दौर सुबह से प्रारंभ है। भक्त बड़े ही उत्साह के साथ भगवान आदिनाथ के दर्शन कर आर्शीवाद ले रहे है। हिन्दू परंपरा अनुसार सावन का यह महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है, कहा जाता है कि सावन के सोमवार को बेलपत्र, फूल और जल ढारने से भगवान शिव प्रसंन्न होते है और भक्त अपनी इच्छा अनुसार आर्शीवाद प्राप्त करते है। मंदिरों मे भीड़ तो दिखाई दे रही है मगर आस्था के साथ साथ बीमारी का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है, शिव मंदिर मे आने वाले भक्तों को लाईन मे लगाकर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शन कराये जा रहे है। जिले के बिरसिंहपुर पाली में बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में स्थित भगवान भोलेनाथ के दरबार मे आज सावन के पहले सोमवार को भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा आराधना व दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। सभी भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की आराधना के साथ माता बिरासिनी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया वही मन्दिर प्रांगण में स्थित भगवान राधा कृष्ण मंदिर में भी पूजा करने पहुँचे। गौरतलब है कि कोरोना काल के कारण मंदिरों में प्रतिवर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भक्तों की भीड़ कम देखी गई। मन्दिर प्रांगण में दर्शन पूजन के पहले मन्दिर संचालन समिति सदस्यों के द्वारा भक्तों की कतारबद्ध लाइन लगवाकर हाँथ सेनेटाइज कराया गया साथ ही थर्मल स्कैनिंग जांच कर रजिस्टर मेंटेन भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि सावन सोमवार के आज पहले दिन जिला मुख्यालय सहित आसपास के सभी देवालयों में भी विविध धार्मिक अनुष्ठान किये गए जहाँ भक्तों ने पूजा आराधना के साथ अन्य धार्मिक आयोजन कर पुण्यलाभ अर्जित किया। हम आपको बता दे कि प्रतिवर्ष सावन सोमवार के प्रथम दिन से ही माता बिरासिनी मन्दिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना के साथ पार्थिव शिवलिंग निर्माण कराया जाता था लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी बीमारी को देखते हुए यह धार्मिक कार्यक्रम नही किया गया है।
पहले सावन सोमवार को देवालय में लगी भीड़,शिव जी के आराधना में लीन हुए भक्त