उमरिया - बिलासपुर चौकी अंतर्गत ग्राम मानिकपुर निवासी बेवा पीडि़ता सविता बाई ने अपने मृत पति की सुसाइड नही बल्कि गांव के दबंगो के हाथ हत्या होने का संदेह जताया है। पीडि़ता ने दो दर्जन से अधिक सगे सम्बन्धियों के साथ आकर मृत पति हरवंश प्रसाद महार के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल से न्यायसंगत जांच की बात कही है। पुलिस अधीक्षक अपने चेंबर से बाहर निकलकर व्यथित पीडि़ता की बात सुनी और सक्षम अधिकारी से कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
यह था मामला
मामले में बताया जाता है कि मृत हरवंश महार लॉक डाउन के बीच हरियाणा से 25 जून को ग्रह ग्राम आया था, 26 जून को रात 9 बजे घर पर खाना खा रहा था,इस बीच किसी का फोन आया और बात करते करते घर से बाहर हो लिया,उसके बाद मृत हरवंश घर नही लौटा, सुबह उसका शव घर से कुछ दूर आम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला।इस मामले में पीडि़ता पत्नी सविता बाई की माने तो घटना दिनांक की रात पति के मोबाइल से किसी ने फोन कर ये कहा था कि तुम्हारा पति बहुत दूर चला गया है,बच्चों की देखभाल अब तुम्ही को करना है। इस पूरे मामले में पीडि़त पत्नी सविता बाई सहित मृतक के भाई,पिता के अलावा दूसरे सगे सम्बन्धी हत्या का अंदेशा जता रहे है,देखना होगा पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित जांच टीम के इन्वेस्टीगेशन में क्या साफ हो पाता है।इस मामले में पीडि़ता ने स्थानीय पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुवे लापरवाही की बात कही है।
पति ने आत्महत्या नही की, बल्कि उसकी हत्या की गई