उमरिया - साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों में लंबित समय सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को पत्रों का निराकरण शीघ्रता के साथ संतुष्टि पूर्वक करते हुए साप्टवेयर में फीड करानें के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि शासन के विभिन्न विभागों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है , जिनका लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। आगें आकर हम सबकों यह कार्य संवेदनशीलता के साथ करना चाहिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार तेंदूपत्ता संग्राहकों का संबल योजना के तहत पंजीयन किया जाना है। इसमें से अधिकतर तेंदूपत्ता संग्राहक पूर्व से ही संबल योजना के तहत पंजीकृत होंगे। जिन संग्राहकों का पंजीयन संबल योजना में नही है उनका परीक्षण कराकर शीघ्र पंजीयन सुनिश्चित कराया जाए। आपने भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल मे ंपंजीकृत परिवारों के बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा, छात्रवृत्ति की जानकारी शीघ्र पोर्टल में फीड करानें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन प्रकरणों में शासन द्वारा राहत राशि प्रदान करनें का प्रावधान है तथा पी एम रिपोर्ट के कारण निराकरण हेतु लंबित रहते है उन प्रकरणों में चिकित्सक पीएम रिपोर्ट दो प्रतियों में तैयार कर संबंधित विभाग को उपलब्ध कराएं जिससे राहत के प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता के साथ किया जा सके। आपने फसल बीमा के लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिए।
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया है कि जिले में निजी तौर पर खाद, बीज एवं कीटनाशक का विकय करने वाली दुकानों में सामग्री की दर सूची सर्व सुलभ स्थान पर प्रदर्शित की जाए। इसके साथ ही दुकान मे उपलब्ध स्टाक तथा किसानों द्वारा क्रय की जाने वाली सामग्री के कैशमेमों उपलब्ध कराए जाए, जिससे गुणवत्ताहीन सामग्री होने पर किसान अपना दावा प्रस्तुत कर सके।
प्रत्येक शुक्रवार को सायं 4 से 5 बजे तक सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण करेंगे- कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रथम स्तर पर ही शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए। संबंधित अधिकारी आवेदक से फोन पर चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत कराएं तथा संतुष्टि पूर्वक निराकरण दर्ज कराए। आपने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को सायं 4 से 5 बजे तक जिले के सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का आनलाईन निराकरण करें। उन्होने कहा कि इस दौरान वे स्वयं सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की आनलाईन समीक्षा करेगे तथा संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर प्रकरणों का निराकरण करायेगे।
पत्रों का निराकरण शीघ्रता के साथ संतुष्टि पूर्वक करते हुए साप्टवेयर में फीड करायें - कलेक्टर