उमरिया - जिला मुख्यालय स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आरटीआई विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार किया गया पुलिश मुख्यालय भोपाल निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण में सूचना अधिकार अधिनियम अंतर्गत रिसेंट अमेंडमेंट एवं केस लॉ विषय पर व्याख्याता अनीता शुक्ला डी पी ओ इंदौर रेंज, ज्योति आर्य एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त ऑनलाइन प्रशिक्षण में विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अरुणा मोहन राव(भा0 पु0से) पुलिस मुख्यालय भोपाल , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर (भा0पु0से ), सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण श्रीमती निमिषा पांडे पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया मुकेश वैश्य सहित समस्त इनडोर प्रशिक्षक पीटीएस एवं समस्त जिलो के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
पी टी एस में आर टी आई प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ