उमरिया - ग्रामीण क्षेत्रों ंमें अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध हो सके इसके लिए जिला पंचायत उमरिया द्वारा भारतीय रेल विभाग से मिलकर रेल्वे सेंस रिपेयरिंग कार्यो को मंजूरी दी गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने बताया कि जिले में इस तरह के 6 कार्य स्वीकृत किए गए है, जिनकी लागत 22 लाख 25 हजार रू0 है। ये सभी कार्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से रेल्वे के तकनीकी अधिकारियों के मार्गदर्शन में कराये जायेगे।
ग्राम पंचायत देवगवांखुर्द में रेल्वे सेंस रिपेयरिंग कार्य डाउन लाईन 952/3 से 952/17 तक के लिए 6 लाख 85 हजार रू0 , ग्राम पंचायत लोरहा में लाईन 985/28 से 986/6 तक के लिए 3 लाख 33 हजार रू0, इसी तरह ग्राम पंचायत लोरहा में ही ट्रैक के पास जंगल सफाई एवं मिट्टी कार्य हेतु 2 लाख 6 हजार रू0 , ग्राम पंचायत पठारी में डाउन लाईन 958/4 से 959/12 तक के लिए 6 लाख 18 हजार रू0, ग्राम पंचायत देवगवांखुर्द में अप लाईन 952/22 से 952/12 तक के लिए 2 लाख 37 हजार रू0, ग्राम पंचायत पाली में रेल्वे ट्रैक के पास जंगल सफाई एवं मिट्टी कार्य हेतु एक लाख 44 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मंजूर की गई है।
रेल्वे सेंस रिपेयरिंग के 22 लाख 25 हजार रू0 लागत वाले 6 कार्यो की मंजूरी