शैक्षणिक संस्थाएं बंद होने से हो रही परेषानियों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन



उमरिया - जिला अध्यक्ष देवानंद स्वामी प्राइवेट स्कूल एशोसियेशन के नेतृत्व में शैक्षणिक संस्थाए बंद होने से हो रही परेषानियो के संबंध में एक ज्ञापन कलेक्टर उमरिया को सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि कोरोना महामारी के कारण देश के सभी शैक्षणिक संस्थाएं मार्च 2020 से बंद है. विद्यालय पुन: खोलने में कितना समय लगेगा. यह अनिश्चित है। वैश्विक महामारी के कारण जहाँ 4 माह के लॉक डाउन के पश्चात बाजार पुन: चालू हो चुका है.। किन्तु सभी अशासकीय विद्यालय अभी भी बंद है. साथ ही शासकीय विद्यालय के सभी कार्य प्रारम्भ हो चुके है। उन्होने ज्ञापन सौंपते हुए अशासकीय विद्यालयों में चार माह से भवन किराया नही दिया गया है जिससे भवन मालिक भवन खाली कराने का नोटिस दे रहे है, जिस पर  किराया माफ कराया जाये। बिजली बिल, शिक्षक एवं कर्मचारियों का वेतन, बैंक ऋण, वाहन ऋण व अन्य रखरखाओं शुल्क न दे पाने जैसी समस्याओं से अशासकीय विद्यालय का परिवार से आर्थिक संकट से जूझ रहें है। विगत 3 वर्षों से अधिकांश विद्यालयों की फीस प्रतिपूर्ति का भुगतान नही हुआ है जिसे तत्काल कराया जाये। अशासकीय विद्यालयों की बकाया शुल्क लेने की अनुमति प्रदान की जाये। छात्र छात्रो के आधार सत्यापन की अनिवार्यता कोरोना काल में समाप्त किया जाये। आशासकीय विद्यालय के कार्यालयों का काम काज जैसे प्रवेश लेने हेतु अंकसूची वितरण प्रदान किये जाने की अनुमति प्रदान की जाये। जिस तरह से सभी शासकीय कार्यालयों को समय-समय पर सेनेटाईज किया गया है, उसी प्रकार अशासकीय विद्यालयों को भी सेनेटाईज किया जाये। अत: श्रीमान जी से अनुरोध है कि, हमारी उक्त सभी सस्याओं का निराकरण करवाये जाने हेतु संबन्धित विभागो को निर्देशित किया जाये।