स्व सहायता समूहों को रिल्वालिंग फण्ड तथा सामुदायिक निवेष निधि जारी की गई 


उमरिया - जिले में आत्म निर्भर मप्र की परिकल्पना को साकार करने हेतु प्रदेष  के मुख्यमंत्री की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सषक्तिकरण का कार्य मध्यप्रदेष डे ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से गठित स्व सहायता समूहों को सहयोग कर किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण एवं लाक डाउन के दौरान स्व सहायता समूहों को रिल्वालिंग फण्ड एवं सामुदायिक निवेष निधि जारी की गई है। 
मप्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला उमरिया अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोरोना जैसे कठिन हलात में स्व-सहायता समूह को सुदृढ़ बनाने के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान किया गया । मिशन के माध्यम से 329 समूहों को  अडतिस लाख छ: हजार रुपये  सामुदायिक निवेश निधि में 20 ग्राम संगठनों को पैतालिस लाख साठ हजार रुपये की राषि जारी की गई ।  जिसका उपयोग करके समुदाय अपनी आजीविका सुदृढ़ कर रहे है। बैंकों में कार्यरत बैंक सखियों को  बावन हजार पाँच सौ रुपये का मानदेय जारी किया गया।