तीन महीने पहले ही कांग्रेस से निष्कासित की जा चुकीं है ज्ञानवती


उमरिया।कांग्रेस ने पार्टी का सदस्य रही ज्ञानवती के कल कांग्रेस छोडने की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ज्ञानवती को 11 मार्च 2020 को ही निष्कासित कर दिया गया था। यह खबर समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। अत: वे न तो कांग्रेस में थीं और ना ही उनका व उनके समर्थक का जाना पार्टी के लिए झटका है बल्कि इससे कांग्रेस और मजबूत होगी तथा निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा।  गौंटिया ने बताया कि सुश्री ज्ञानवती जिलास्तर के असंतुष्ट  भाजपा नेताओं द्वारा टिकट दिलाने के आश्वासन पर गई हैं। वे तथा उनके खास समर्थक हमेशा से भाजपा के संपर्क में रह कर कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश मे लगे रहे। इन सबकी निष्ठा संगठन की बजाय व्यक्तिगत है। ऐसे लोगों का चले जाना ही उचित हैए उनके जाने से ईमानदार कार्यकर्ता आगे आयेंगे और कांग्रेस और भी मजबूत हो कर उभरेगी।