उमरिया- उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव गुरूवार की दोपहर तपती धूप में के के वेयर हाऊस पहुंचे जहां पर नान के डीएम एवं उनके कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर के साथ कोई भी अन्य प्रशासनिक अधिकारी नही था। गोदाम के अंदर पहुंचकर रखे हुए चावल एवं ट्रकों में लदे हुए चावल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं नान के क्यूवाईसे एनलाइसेस कराया गया। जो कि चावल गुणवत्तायुक्त पाया गया। वेयर हाऊस मे खड़े सभी ट्रकों में लदे चावल के बोरों में परखी लगाकर चावल की क्वालिटी स्वयं देखी। उसके तुरंत बाद जिला पंचायत के समीप स्थित गोदाम में भी निरीक्षण करने पहुच गये। जहां पर वेयर हाऊस एवं नान के कर्मचारी मौजूद थे ।
वेयर हाऊस , गोदाम में कलेक्टर की दस्तक