उमरिया - विद्युत उप केंद्र के विद्युत विभाग के अधिकारियों की हो रही है मनमानी ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि बिजौरी के कर्मचारियों द्वारा बहुत बड़ी कार्रवाई की जा रही है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे यहां पूरा दिन लाइट गोल रहती है और जब भी आती है तो 10 मिनट फुल वोल्टेज फिर कम वोल्टेज करते रहते हैं जिसे हम ग्रामीणों बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता हैंऔर विद्युत मोटरभी नहीं चलता बताया जा रहा है कि कुछ अधिकारियों द्वारा पूरा दिन लाइट काटते हैं यही कार्य किया जाता है जिससे हम ग्रामीणों की पूरी फसल सूख रही है और हम मोटर ना चलने के कारण पूरी खरीव की ख?ती ठप पड़ी है इसकी सूचना हम विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियों को किए हैं जिसके बाद भी कोई सुधार कर नहीं किया जा रहा और हमारे यहां हमेशा लाइट ठप्प ही रहती है और ना ही कोई अधिकारियों द्वारा सुधाकर नही किया जा रहा है जिसकी सूचना सुरजन सिंह उमेश गुप्ता सुरेश गुप्ता जगदीश प्रसाद ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना दी गई है।
विद्युत विभाग की चल रही मनमानी