आरोपियो से अवैध मदिरा शराब जप्त


उमरिया - पाली थाना अंतर्गत तथा कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस ने अवैध शराब की विक्रय करने वाले आरोपियो पर कार्यवाही करते हुए उनके पास से अवैध मदिरा शराब जप्त करते हुए उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम कर लिया है। जानकारी अनुसार पाली थाना अंतर्गत रविकुमार कोरी पिता गोविन्द कोरी उम्र 26 सालनिवासी ग्राम शाहपुर के कब्जे से 12पाव गोवा अंग्रेजी शराब कीमती  1560 रूपये की अवैध मदिरा बिक्री हेतु रखी पाए जाने पर जप्त की गई है।  इसी तरह कोतवाली थाना अंतर्गत रामफल यादव पिता नरेश यादव नि0 बस स्टेंड उमरिया के कब्जे से 1020 रु0 की 17 पाव देशी मदीरा  शराब विक्रय करने पर जप्त की गई है। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।