उमरिया - नौरोजाबाद थाना अंतर्गत फरियादी का मकान तहसील के पास करकेली में अज्ञात चोरो ने घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए घर से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी पार दी। घटना बीते दिनों की है। चोरी के घटना की शिकायत नौरोजाबाद थाने मे दर्ज कराई गई है। जानकारी अनुसार धर्मेन्द्र सिंह बिसेन पिता स्व0 श्री धनंजय सिंह बिसेन उम्र 45 साल निवासी करकेली ने इस आशय की शिकायत थाने मे दर्ज कराई कि 24- 25 सितंबर की दरम्यानि रात्रि अज्ञात चोरो के द्वारा घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । चोरो के द्वारा लगभग डेढ़ तोला सोने की चेन पुरानी इस्तेमाली, चांदी के 04 छोटे बर्तन व नगद रकम 25000.00 रूपये कुल मशरूका रकम 40,000.00 रूपये का सामान चुरा लिया गया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
अज्ञात चोरो ने घर में घुसकर की चोरी, नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात पार