अवैध इमारती , सागौन के परिवहन करते वाहन जप्त


उमरिया - नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रहठा और मोहनी के बीच स्थित चिल्हा नदी के पास वाहन से परिवहन के दौरान इमारती लकड़ी सागौन की जप्ती की गई है। बताया जाता है कि 0.377 घनमीटर सागौन की सिल्ली जप्त की गई है। मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने  वाहन चालक सुग्रीव पिता मुन्नालाल काछी उम्र 24 निवासी रहठा एवम मुख्य आरोपी सुधीर पिता रामकुमार साहू उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह भी बात सामने आई है कि आरोपी सुधीर अभी हाल में पिकअप वाहन को जबलपुर मोटर मालिक से खरीदा था,बाद में उसे ट्रांसफर न करके इस पिकअप को इमारती लकड़ी के परिवहन में उपयोग कर रहा था।वन अमला इस मामले में विधिवत पीओआर क्र 7354/22 वन संरक्षण भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तफ्तीश में जुटा है।विदित हो कि इस क्षेत्र में पूर्व से ही वन माफिया सक्रिय है,पहले भी वन अमले ने कई बार इन वन माफियाओं पर कार्यवाही की है,परन्तु बराबर बेशकीमती इमारती लकडि़यों का काला कारोबार क्षेत्र में संचालित है,जरूरी है कि ऐसे मामलों में इन माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाए।