उमरिया - बांधवगढ टाईगर रिजर्व क्षेत्र के धमोखर बफर जोन में गत दिवस एक महिला पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है महिला लकडी बीनने गई थी, उसी दौरान बाघ ने हमला कर दिया। घटना के बाद वन विभाग एवं ताला चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की हैं ।
यह है मामला
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार महिला मालती बैगा पिता विशाली बैगा उम्र 55 वर्ष बांधवगढ टाईगर रिजर्व के बफरजोन इलाके में सोमवार की दोपहर लकडी तोडने गई थी, जिसके बाद वह शाम तक वापस घर नही लौटी। जिस पर महिला के परिजनों के द्वारा आस पास के क्षेत्रो में खोजी बीन की गई , लेकिन महिला का पता नही चला। उसके बाद मंगलवार की सुबह गस्ती दल द्वारा महिला का शव देखा गया। जिसके बाद घटना की अधिकारियों को दी गई। जानकारी के बाद अधिकारियो ने मौके पर आवश्यक कार्यवाही की हैं ।
बाघ के हमले से महिला की मौत