उमरिया - विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में इन दिनों हाथी महोत्सव का आयोजन किया गया है। हाथी महोत्सव को लेकर ताला में खासा उल्लास और उत्सव का वातावरण है। हाथियो को देखने और उन्हे फल खिलानें के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे है। हाथी महोत्सव में 15 हाथी शामिल किए गए है, जिसमें 10 नर एवं पांच मादा हाथी शामिल है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने भी हाथी महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर नेशनल पार्क के उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता , एसडीओ अनिल शुक्ला तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
बांधवगढ नेशनल पार्क में हाथी महोत्सव की धूम