उमरिया - चंदिया स्टेशन के वेटिंग रूम में स्थानीय महिला बेहोशी की हालत में मिली युवती अब खतरे से बाहर बाहर है। विदित हो कि गत दिवस चंदिया रेल्वे स्टेषन पर बेहोषी की हालत में एक युवती मिली थी जिसे ,स्टेशन मास्टर की मदद से बेहोश महिला को चंदिया अस्पताल लाया गया । मामले मे बताया जाता है कि युवती किसी बात पर ससुराल पक्ष से नाराज होकर रेलवे स्टेशन आ गयी थी,और यहाँ किसी कीटनाशक का सेवन कर लिया था,बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचने के बाद तत्काल पीडि़त महिला का उपचार किया गया,जिससे कुछ घण्टे में उसे होश आ गया है।पीडि़त महिला स्थानीय वार्ड नं 12 निवासी रानी पति अमित कुशवाहा उम्र 27 वर्ष बताया जा रहा है,जो फिलहाल खतरे से बाहर है।
बेहोशी की हालत में रेल परिसर में मिली युवती खतरे से बाहर