भोपाल मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में भी देखा गया 



उमरिया - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विगत 6 माह से अपनी जान जोखिम मे डालकर दूसरो की जिंदगी बचाने वाले चिकित्सा क्षेत्र के चिकित्सकों , पैरामेडिकल स्टाफ , नर्सिग स्टाफ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता , आंगनबाडी कार्यकर्ता , सफाई कर्मियों का भोपाल मे मिंटो हाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि जब तक कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन की खोज नही हो पाती तब तक मास्क ही वैक्सीन है इसी के सहारे अपना बचाव करे। उमरिया जिले में भी चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया। जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डा बी के प्रजापति, आर एम ओ डा संदीप सिंह, अनिल सिंह तथा एएनएम उपस्थित रही।