उमरिया - जिले में चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे है। विदित हो कि एक चोरी का खुलासा हो नही पाता है वही दूसरी चोरी की घटना प्रकाश मे आ जाती है। इससे पूर्व में भी जिले मेें चोरियां की घटनाएं घटित हो चुकी है, जिनका खुलासा नही हो सका है। जिसके बाद जिले में गत दिवस दो जगहो पर और चोरी हो गई है।
यह है मामला
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार पहला मामला कोतवाली थाना अंतर्गत पठारी कला का है जहां अज्ञात चोर के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र मे चोरी की घटना को अंजाम देते हुए वहां रखे 7500 रूपये चुरा ले गये। जिसकी रिपोर्ट श्रीमति हेम लता राजपूत पति श्रीराम सिंह राजपूत उम्र 36 साल नि0 पठारी कला के द्वारा थाने मे दर्ज कराई गई है। इसी तरह थाना कोतवाली अंतर्गत ही शिव प्रसाद केवट पिता भरोसा प्रसाद केवट उम्र 33 साल नि0 ग्राम मझगाव की अज्ञात चोर मोटर सायकल उठा ले गये। जिसकी कीमत 78 हजार रूपये है। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
दो जगहो पर चोरो ने किया हाथ साफ