दुष्कर्म करने पर आरोपी पर मामला कायम


उमरिया - थाना मानपुर अंतर्गत ग्राम बिजौरी में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाष मे आया है। जानकारी अनुसार अज्जू सिंह बघेल उम्र-28 वर्ष नि. ग्राम-बिजौरी के द्वारा एक युवती के घर मे घुसकर उसके साथ बीते दिनो दुष्कर्म किया गया जिसकी षिकायत पीडिता के द्वारा आजाक थाने मे दर्ज कराई गई है। षिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376,376(2)(एन),450,506,341,ता.हि. 3(1) डब्ल्यू (1)3(2)(व्ही) एससी एसटी एक्ट के तहत मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।