जगन्नाथ , दीनदयाल  तथा मुन्ना  को वनाधिकार पत्र मिलने से दूर हुई चिंताएं 


उमरिया - प्रदेश सरकार द्वारा वन भूमि में 13 दिसंबर 2005 के पूर्व काबिज आदिवासी परिवारों को वनाधिकार पत्र दिलाए जाने की मुहिम के तहत गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत आज जिला मुख्यालय  उमरिया में आयोजित वन उत्सव कार्यक्रम में पाली जनपद पंचायत के ग्राम मुदरिया निवासी आदिवासी कृषक जगन्नाथ सिंह पिता राम सिंह तथा दीनदयाल सिंह को विधायक शिवनारायण सिंह  एवं कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव द्वारा वनाधिकार पत्र सौपे गये। वनाधिकार पत्र मिलने से इनके चेहरों में मुस्कान आ गई । ग्राम मुदरिया निवासी जगन्नाथ सिंह गोंड पिता राम सिंह ने बताया कि उनका परिवार तीन पुस्तो से वन भूमि पर काबिज था , तथा खेती किसानी कर रहा था। कई बार अधिकार पत्र नही होने के कारण परेशानियो का भी सामना करना पडता था। प्रदेश सरकार ने मुहिम चलाकर हमें 4.5 एकड भूमि का वनाधिकार पत्र दिला दिया है। ग्राम मुदरिया के निवासी दीनदयाल सिंह ने बताया कि उनका परिवार कई पुस्तो से तीन एकड वन भूमि में काबिज था तथा खेती बाडी करता चला आ रहा  था । पूर्व में वनाधिकार दावा निरस्त कर दिया गया था । प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गये अभियान के तहत हमने पुनः अपना दावा प्रस्तुत किया जिसे मान्य करते हुए आज वनाधिकार पत्र प्राप्त हुआ है। दोनो ने प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञ हूं। मुन्ना बैगा ने बताया कि खेती एवं मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते है। विगत तीन पुस्तों से मेरा 1.5 एकड वन भूमि पर कब्जा था, लेकिन वनाधिकार पत्र नही मिलने से ठीक ढंग से खेती नही कर पा रहे थे। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की नीति के कारण मुझे वनाधिकार पत्र प्राप्त हो गया है। अब मैं इस भूमि पर तिली, अरहर, उरदा, चना आदि की खेती कर सकूंगा। मैं एवं परिवार के तीन सदस्य सरकार की इस सह्दयता के लिए धन्यवाद देते है।