जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कलेक्टर ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित



उमरिया - प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना समारोह का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले के प्रतिभाशाली पांच विद्यार्थियांे को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि प्रतिभाएं संसाधनों की मोहताज नही होती। हर परिस्थिति में प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपनी पहचान बना ही लेता है। उन्होने कहा कि व्यक्ति जैसा सोचता है व करता है वैसा ही बन भी जाता है। इसलिए विद्यार्थी को हमेशा अपना ऊंचा लक्ष्य लेकर चलना चाहिए तथा उसे प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। मंजिल अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर आपने इन विद्यार्थियों के उज्जवल भवष्यि की शुभकामनाएं दी। 
 कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे ने कहा कि शिक्षकों का सदैव प्रयास होता है विद्यार्थियों का संर्वागीण विकास हो । देश की आने वाली पीढ़ी प्रतिभाशाली हो जो देश एवं प्रदेश को आत्म निर्भर बनानें में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें सके। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में कक्षा 12 वीं में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य शासन द्वारा लैपटाप क्रय करने हेतु 25 हजार रूपये की राशि उनके खातों में जमा कराई जा रही है। जिले के 204 विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त किए है। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हा तथा जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रकाश नायक, हर्षित पाण्डेय, अक्षत शर्मा, प्रभात शुक्ला उपस्थित रहे।
लैपटाप की राशि पाकर गदगद हुए छात्र
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से इन प्रतिभाशाली छात्रों के बैंक खातों में लैपटाप क्रय करने हेतु 25 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की गई। विंन्ध्या कालरी नौरोजाबाद में रहने वाले प्रभात शुक्ला पिता विरेंद्र शुक्ला ने मा0शि0म0 भोपाल द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित कक्षा 12 वीं परीक्षा में गणित विषय लेकर 93.4 प्रतिशत अंक अर्जित किया। उन्होने अपनी पढाई सरस्वती उमावि विंन्ध्या कालोनी से की थी। अब वे गणित विषय से बी एस सी आनर्स करना चाहते है इसके लिए उन्होनें बीएचयू बनारस तथा आईजीएनटीयू अमरकंटक में टेस्ट दिया है।  जिला मुख्यालय उमरिया निवासी अक्षत शर्मा पिता एन आर शर्मा ने बताया कि उन्होंने 12 वीं की परीक्षा ब्रम्हर्षि बावरा शिक्षा संस्थान उमरिया से प्राप्त की है। कक्षा 12 वीं में गणित विषय में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए  है। वर्तमान में आप जेईई एडवांस की तैयारी में जुटे हुए है जिसकी शीघ्र की परीक्षा संपन्न होगी। इसी तरह प्रकाश नगर निवासी हर्षित पाण्डेय पिता राकेश पाण्डेय ने बताया कि उन्होनंे सरस्वती उमावि प्रकाश नगर से गणित विषय लेकर 93.6 प्रतिशत अंक के साथ 12 वीं की परीक्षा उर्त्तीण की है तथा वर्तमान में जेईई एडवांस  की तैयारी कर रहे है।  गुदडी के लाल प्रकाश नायक पिता कन्ना नायक निवासी बंधवाटोला ने बताया कि 12 वीं की परीक्षा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिरसिंहपुर पाली से कला संकाय लेकर 93.8 प्रतिशत अंक से उर्त्तीण की है । प्रकाश नायक ने कला संकाय का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए किया है। वर्तमान में उन्होने उत्कृष्ट महाविद्यालय भोपाल में बी ए मे दाखिला लेकर अपनी पढाई प्रारंभ कर दी है।  सभी विद्यार्थियों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पढाई हेतु दी जा रही सुविधाओं तथा डिजिटल दुनिया के दौर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लैपटाप उपलब्ध करानें से पढाई की राह आसान हो गई है। सभी विद्यार्थियों ने अपने मामा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया।