जुआरियो से एक लाख रूपये की सामग्री जप्त


उमरिया - कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भरौला में शासकीय स्कूल के पास आरोपियो द्वारा जुआं खेला जा रहा था, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक लाख रूप से अधिक की सामग्री जप्त की गई है। पुलिस द्वारा यह कार्यवाही बीते दिनो की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार संतोष जयसवाल एवं 5 अन्य लोगो के कब्जे से ताश के 52 पत्ते नगदी रकम-4200 रु व 3 नग मोसा. कीमती 120000 कुल कीमती 124000 का समान जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।