उमरिया - कोरोना से हुई सातवी मौत पर मृतक पुत्र ने प्रबंधन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑक्सिजन की कमी की वजह से पिता श्री की मौत हुई है,वही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना मरीजों को जहाँ रखा जा रहा है,वहाँ लापरवाही चरम पर है।इस मामले में कितनी सच्चाई है,यह तो जिम्मेदारों की जांच में सामने आएगा,हालांकि इस मामले की खबर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को भी दी गयी है,जांच उपरांत देखना होगा पुत्र के आरोपों में कितनी सच्चाई है। इसके अलावा अखडार निवासी पटवारी की माता की भी कोरोना से मौत होने की खबर है,सूत्रों की माने तो इनकी रिपोर्ट कटनी में पॉसिटिव आई थी,जिसके बाद कोविड केअर सेंटर में उपचारार्थ थी।इस तरह अब तक जिले में कोरोना से सात मौतें हो चुकी है,जो भयावह है।
पूर्व में हो चुकी मौत
विदित हो कि जिला अस्पताल पूर्व में भी अपनी लापरवाहियो के चलते अखबार में सुर्खियां बटोर चुका है। ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पहले ही एक एक्सीडेंटल मामले में भी एक बच्चे की मौत हो गई, जिस पर बच्चों के परिजनों के द्वारा प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उसके बाद गत दिवस कोरोना मरीज के इलाज के समय भी प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है।
कोविड -19 संक्रमित की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा
शुक्रवार को कोरोना के 23 केस पॉजिटिव मिले एवं मौत का आंकड़ा 7 पर पहुंच गया है जिले में अब कोरोना के पॉजिटिव केस की कुल संख्या 340 हो चुकी है जिसमें होम आइसोलेशन किए गए मरीजों की 109 एवं अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या 44 है। स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए जनता लॉकडाउन स्वयं करे तभी जीवन की राह भविष्य के जीवन को सुरक्षित करेगी जिले में जिस रफ्तार से कोविड- 19 के केस बढ़ रहे हैं निश्चित तौर से अब यह महामारी जिले में पैर पसार चुकी है जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक इस बीमारी का संक्रमण फैल चुका है इस अदृश्य बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय स्वयं ही करना होगा मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेन्स का हर हाल में पालन करना अत्यंत आवश्यक है साथ यदि आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें याद रखें कोरोना के बढ़ते हालात को लेकर अब सरकार चिंतित नही.जहां पहले लॉकडाउन का निर्णय लिया गया अब लाकडाउन जरूरी नही माना जा रहा ,स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए जनता लाकडाउन स्वयं करे तभी जीवन की राह आसान होगी।
चंदिया एसबीआई के आधे दर्जन कर्मी निकले पाजीटिव
चंदिया स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के आधे दर्जन बैंक कर्मी कोरोना पाजीटिव हो गये है। रिपोर्ट आने के बाद सभी होम आइसोलेषन मे है। बैंक मैनेजर जो छुट्टी लेकर कटनी गये हुए थे, उन्होने भी सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना जांच करवाई है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां ही एक मात्र उपाय-कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले की जनता से अपील की है कि सभी लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें, बच्चों और घर के बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखा जाए। जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं वे अपना इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए आयुर्वेद वस्तुओं च्यवनप्राश, हल्दी का दूध, नमक से गरारे और अन्य ऐसी ही पारम्परिक वस्तुओं का सेवन करें और योगाभ्यास करें। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि सार्वजनिक जगहों शासकीय,आशासकीय कार्यालयों या अन्य जगहों पर जाने के पहले मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और यह भी सुनिश्चित करें कि बात करते समय फेस मास्क को नीचे ना करें । मुंह से निकलने वाले थूक के कणों में कोरोना वायरस हो सकता है जिससे आस पास की सतह पर कोरोना वायरस फैल जाता है, अन्य व्यक्ति के संपर्क में आने पर वह व्यक्ति प्रभावित हो सकता है ,आवश्यक रूप से यह सावधानी रखें । सब्जी, फल और अन्य वस्तुओं का तुरन्त उपयोग नहीं करें , किसी भी दुकान से सब्जी लेने के पहले भी देखें कि उसने मास्क लगाया हुआ है ।
कोरोना से सातवें मौत की पुष्टि,पुत्र ने प्रबंधन पर लगाये गम्भीर आरोप