कृषि विधेयको को किसान विरोधी और मोदी सरकार का काला कानून बताते हुए सौपा ज्ञापन


उमरिया - जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया ने कृषि विधेयकों को किसानविरोधी और मोदी सरकार का काला कानून बताते हुए कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। पार्टी ने इस मौके पर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जिसमे इन्हें तत्काल वापिस लेने की मांग की गई है। जिले के सभी ब्लाकों में भी ज्ञापन सौपे गये। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, , सावित्री सिंह, रंजना दीक्षित , त्रिभुवन प्रताप सिंह सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। 
मानपुर में भी सौंपा गया ज्ञापन
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मानपुर द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए समस्त अध्यादेशों को किसान विरोधी और मोदी सरकार को काला कानून बताते हुए स्थानीय बस स्टैंड में प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार मानपुर को सौंपा जिसमें समस्त कृषि बिलों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई ।  कार्यक्रम का आयोजन मनोज सिंह बघेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया जिसमें जनपद पंचायत मानपुर के अध्यक्ष पंडित रामकिशोर चतुर्वेदी करौंदी टोला के सरपंच सुरेश मुन्ना सिंह तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुशलेंद्र कुमार तिवारी युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गौतम एडवोकेट अरविंद चतुर्वेदी उमाशंकर पटेल कांग्रेस मंडलम् के अध्यक्ष मोहम्मद खालिक अंसारी किसान कांग्रेस अध्यक्ष नीलेश गौतम रमेश टेलर आदि कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह ने मानपुर क्षेत्र में व्याप्त बिजली की चौपट व्यवस्था को सुधारने का भी अल्टीमेटम स्थानीय प्रशासन को दिया उनके द्वारा कहा गया कि अगर शीघ्र ही मानपुर सहित क्षेत्र के ग्रामों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पटरी पर नहीं लाई जाती तो कांग्रेस पार्टी इस हेतु सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी,ज्ञापन लेते हुए तहसीलदार अनुपम पांडे ने कांग्रेस जनों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आपकी मांगों को जिला प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा मौके से मानपुर थाना प्रभारी नगर निरीक्षक एम एल वर्मा सहायक उपनिरीक्षक अंगद शर्मा सहित पुलिस बल भी मौजूद थे।