लोहे के पंच से बाप बेटे ने किया प्राणघातक हमला

उमरिया - मानपुर थाना अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र में एमएलसी के लिए गए फरियादी कुबेर पिता दामोदर सेन उम्र 25 वर्ष के साथ आरोपी के परिजनों ने लोहे के पंच से प्राणघातक हमला किया है। घटना में इलाज के दौरान फरियादी के सर पर 15 टांके और चेहरे के निचले हिस्से पर पांच टांके लगे है,फिलहाल फरियादी कुबेर मानपुर अस्पताल में इलाजरत है।पुलिस ने इस मामले में आरोपी लकी गुप्ता एवम उसका पिता राजेश गुप्ता के विरुद्ध अपराध क्र 255/20 धारा 341,294,323,324,506,34 ताहि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।इस मामले में बताया जाता है कि फरियादी मानपुर स्थित अपनी दुकान पर था,तभी किसी बात को लेकर ब्रजेश गुप्ता से विवाद हो गया,जिसके बाद बृजेश ने फरियादी को जमकर दांत काट लिया,जिसकी शिकायत लेकर फरियादी मानपुर थाना गया,जहाँ पुलिस ने उसे एमएलसी के लिए मानपुर अस्पताल भेज दिया,वही आरोपी लकी एवम राजेश ने फरियादी पर प्राणघातक हमला किया है।