उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलावासियो से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वर्तमान में मास्क ही वैक्सीन है इसी के सहारे कोरोना संक्रमण से बचाव करे। आपने अपील की है कि जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहन कर ही निकले। आपसी दूरी बनाकर रखे तथा साबुन एवं पानी से हाथ धोते रहे। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से इन उपायो की जानकारी के लिए समाज के सभी वर्गो से जन जागरूकता अभियान चलानें की अपील की है।
मास्क नही लगाने वालों पर हुई कार्यवाही
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर मास्क का उपयोग नही करने वाले ंलोगों पर अर्थदण्ड भी लगाया जा रहा है। गत दिवस नगर परिषद चंदिया के द्वारा मास्क न पहनने वालों पर कार्यवाही करते हुए 1800 का अर्थदण्ड वसूल किया गया तथा उन्हें मास्क वितरित किए गए ।
जिले में मिले 37 कोरोना पाजीटिव मरीज
जिले मे ंगत 27 सितंबर को 37 कोरोना पाजीटिव मरीज चिन्हित किए गए है। जिसमें उमरिया नगरीय क्षेत्र में 9, विकासखण्ड पाली में 6, करकेली में 11 तथा मानपुर में 11 कोरोना पाजीटिव मरीज शामिल है। वही 27 सितंबर को 135 व्यक्तियो के सेंपल जांच हेतु एकत्र किए गए है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के नागरिको से अपील करते हुए कहा है कि जिले में लगातार बढ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अपने अपने घरों में रहे। आवश्यक काम पडने पर ही घरो से बाहर निकले। हाथों को बार बार सेनेटाईज करते रहे तथा सामने वाले व्यक्ति से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखे।
मास्क ही वैक्सीन है इसी के सहारे कोरोना संक्रमण से बचाव करे- कलेक्टर