उमरिया - क ोतवाली थाना अंतर्गत कृष्ण तालाब वार्ड नंबर १४ निवासी एक महिला ने गत दिवस पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए बताया कि पुलिस उस पर जबरन गांजा बेचने का आरोप लगाते हुए परेशान कर रही है। बताया जाता है कि मंजू तोमर पति दिनेश तोमर निवासी कृष्ण तालाब वार्ड नंबर १४ ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि १७ अगस्त की रात्रि थाना कोतवाली की पुलिस उनके घर पहुच गई और जब आवेदिका द्वारा पुलिस से यहां आने का कारण पूछा तो , पुलिस द्वारा कहा गया कि आवेदिका गांजे का व्यापार करती है। , जिसके बाद पुलिस द्वारा घर की तलाशी ली गई लेकिन उन्हें गांजा नही मिला। इसके बाद पुलिस वापस चली गई। इसके बाद २४ सितंबर की सायं ४ बजे विनोद प्रजापति पुलिस झूला वाले स्थान पहुंची और कहा गया कि तुम गंाजे का व्यापार करती हो दस हजार रूपये दो। तब उसके द्वारा कहा गया कि मेरे द्वारा कोई गंाजे का व्यापार नही किया जाता है, आवेदिका की झूला एवं चूडी की दुकान है। उसके बाद प्रजापति के द्वारा गाली गालौच करते हुए धक्का दे दिया गया।
पहले भी हुई भी पुलिस अधीक्षक से शिकायत
आवेदिका ने बताया कि पहले भी थाना कोतवाली की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जा चुकी थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया था कि अब पुलिस नही आएगी, लेकिन उसके बाद भी आवेदिका को थाना कोतवाली उमरिया की पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। आवेदिका ने पुलिस अधीक्षक से मंाग की है कि उसकी इज्जत की रक्षा की जाए।
महिला पर जबरन गंाजा बेचने का आरोप लगा रही पुलिस