निगहरी में किराना दुकान में चोरी , नगदी समेत 60 हजार का सामान पार  


उमरिया - कोतवाली थाना अंतर्गत निगहरी स्थित किराना एवं गल्ला की दुकान में सोमवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरों ने दुकान के दराज से नगदी 40 हजार सहित एलईडी व मोबाइल समेत अन्य सामग्री आदि चुरा लिया पीडि़त दुकानदार सतीश राय पिता सीता चरण राय निवासी ग्राम धिरमन थाना शहपुरा जिला डिंडोरी  ने बताया सोमवार की शाम को 6 बजे दुकान बंद कर घर गया था इसके बाद मंगलवार की सुबह को जब दुकान खोला तो दुकान के  सामान बिखरे पड़े थे चोर पीछे के दरवाजे को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजसम दिये हैं पीडि़त की शिकायत पर पुलिश द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध 457 380 के तहत मामला कायम कर  विवेचना की जा रही है चोरी की वारदात दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद है जिसके फुटेज पुलिस खंगाल रही है।