शहर में जंगली हाथियों की दस्तक, रात में खेतों को किया तहस-नहस


उमरिया - शहर में गत दिवस जंगली हाथियो एक झुण्ड ने दस्तक दे दी। इस दौरान जंगली हाथियों के द्वारा किसानों की खेतों में खडी फसल को तहस नहस कर दी गई। विदित हो कि ये हाथी का दल ग्राम बड़वार से घुसे थे । हाथियों की संख्या लगभग 32 बताई जा रही है। उसके बाद ये हाथी बिलिकाप स्कूल के पास पहुंच गये। घटना की जानकारी लगने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। 
इन किसानो की हुई फसल खराब
जंगली हाथियों ने पिपरिया मे भी किसानो की फसल बर्बाद कर दी गई है। पिपरिया में जिन किसानों की फसल बर्बाद की गई है उनमें बलराम कोल, मिठाईलाल यादव, पुन्नू कोल, लुब्बा कोल, प्रेमलाल कोल, राजेन्द्र चौधरी, त्रिवेणी लोनी,नरेश लोनी सहित कई किसानों की फसलें तहस-नहस की। जबकि शहर के वार्ड लालपुर मे धनीलाल राठौर, लालमन सिंह, रमेश, मोलई कोल, धरमपाल सिंह आदि के खेतों की फसल को चौपट कर दिया है।
सर्वे कर मुआवजा तैयार करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
जंगली हाथियों के समूह का बांधवगढ अनुभाग में ग्राम लालपुर एवं जमुनिया में मूवमेंट हुआ। जिससे लालपुर एवं जमुनिया ग्राम के 13 किसानों की धान की फसल को क्षति पहुची है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल सर्वे कर मुआवजा के प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए गए। अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ अनुराग ंिसह ने बताया कि पटवारी द्वारा सर्वे कर 13 किसानों के मुआवजा के प्रकरण तैयार कर स्वीकृति हेतु तहसीलदार बांधवगढ को भेज दिए गए है।