श्रद्धालुओं द्वारा मनाया गया 69 वां दिवश जन्मोत्सव


’उमरिया-  जिला एवं डिंडोरी जिले के सीमा पर अमोल खोह  स्थित जो आश्रम जो आज अमोल आश्रम धाम से जाना जाता है यहां सिद्ध पीठ अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री अखाड़ा परिषद बड़ा हनुमान घाट, वाराणसी काशी ,श्री श्री 108 श्री भगत गिरी महाराज जी ( बच्चू महाराज) जी जन्मदिन मनाया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत रतन गिरि महाराज जी द्वारा सर्वप्रथम में पूजा अर्चना कर जन्म उत्सव का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रारंभ किया गया । अमोल खोल आश्रम जिला उमरिया ( सीमा डिंडोरी) के श्रद्धालुओं द्वारा  जन्म उत्सव एवं मध्य प्रदेश कई जिलों से श्रद्धालुओं द्वारा  23 सितंबर 2020 को  दिन 11रू00 बजे करीब श्रद्धालुओं द्वारा 69 वां जन्मोत्सव में भोपाल, डिंडोरी उमरिया ,शहडोल, नरोजाबाद, पाली, छत्तीसगढ़ ,जबलपुर, एवं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं द्वारा जन्मोत्सव में भाग लिए । श्री श्री 108 श्री भगत गिरी( बच्चू महाराज) जी द्वारा अपने अमृतवाणी से आए हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद स्वरुप अपने उद्बोधन में आशीर्वाद दिए की आए हुए श्रद्धालुओं शासन के निर्देश अनुसार सोशल डिस्टेंस बना कर रहे हम  भगवान से कामना करते हैं कि आए हुए श्रद्धालुओं को भगवान शंकर भोलेनाथ से शुभ मंगलकामनाएं करते हैं
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कीर्तन भजन का आयोजन भी किया गया एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां आए हुए श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस बनाकर प्रसाद ग्रहण किए।