उमरिया- करकेली के पास एक ट्रेलर ने बाईक को ठोकर मार दी । इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार शिव कुमार चौधरी अपनी पत्नी नीलू चौधरी एवम माता उर्मिला चौधरी को लेकर शनिवार की सुबह ऊँचेहरा स्थित मंदिर जा रहा था,इसी दौरान करकेली स्थित खेर माता मंदिर के पास बगल से गिट्टी से लोड टेलर निकला, जिस वजह से चालक पति दो पहिया वाहन को सड़क किनारे कर लिया,परन्तु जर्जर एवम बदहाल सड़क में उसकी दोपहिया अनियन्त्रित हो गयी जिस वजह से मृतिका नीलू नीचे आ गिरी,बताया जाता है कि इसी बीच टेलर ट्रक का पिछला पहिया उसे रौंदते हुये निकल गया,जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।बताया जाता है कि हादसे के बाद टेलर चालक घटना कारित कर मौके से फरार हो गया है।विदित हो कि मृत नवविवाहिता मुख्यालय स्थित खलेसर की है,जिसका विवाह 3 वर्ष पहले ही चंदिया निवासी शिव कुमार से हुवा था,हादसे की खबर से पूरा परिवार शोक संतृप्त है।