उमरिया - मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झीरहील में आरोपि.यों द्वारा फरियादिया से गाली गालौच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार बूटन यादव पति स्व. तिलकधारी यादव उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम झिरहौल थाना मानपुर ने इस आशय की शिकायत थाने मे दर्ज कराई कि आरोपी जीवन लाल यादव पिता स्व. तिलकधारी यावद , फनेश यादव पिता स्व. तिलकधारी यादव दोनो निवासी ग्राम झिरहौल के द्वारा गाली गालौच करते हुए मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ 294,323,506,34 ताहि के तहत मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
वृद्धा से मारपीट करते हुए दी जान से मारने की धमकी