युवा कांग्रेस ने किसान विरोधी  विधेयक बिल के विरोध मे सौंपा ज्ञापन ।


उमरिया । युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. असलम शेर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय में  किसान विरोधी विधेयक बिल के विरोध में सौंपा ज्ञापन बताया गया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.बी .श्रीनिवास जी के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के प्रभारी भैया पवार जी सह प्रभारी अंकित डेडा के  आदेशानुसार आज जिला युवा कांग्रेस उमरिया के अध्यक्ष मो. असलम शेर द्वारा महामहिम  राष्ट्रपति महोदय के नाम सौंपा गया ज्ञापन बताया कि जिस तरीके से आज केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार मंडिया खत्म करने का जो निर्णय लिया वह बिल्कुल गलत है किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पाएगा इसलिए एक राष्ट्र का एक समर्थन बिल होना चाहिए इन विधेयकों से  जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा और महंगाई बढ़ जाएगी युवा कांग्रेस ने मांग की है कि  अगर जल्द से जल्द किसान विरोधी विधेयक बिल वापस नहीं लिया गया तो युवा कांग्रेस इससे भी बड़ा आंदोलन करेगी आज इस कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शेख शहरूख, ब्लॉक अध्यक्ष अनुज सेन, कोषाध्यक्ष आदित्य तिवारी, शिवम सिंह ,द्वारिकायादव ,शिवम तिवारी, हर्ष तिवारी ,कृष्णकांत तिवारी, शेख सौरभ ,संदीप कोल अमन बर्मन, दुलीचंद सिंह, आदि युवा कांग्रेस जन उपस्थित रहे